कंट्रोल यूनिट (CU) क्या है – What is Control Unit in Hindi

हेलो दोस्तों, इस लेख में हम यह देखेंगे कि कण्ट्रोल यूनिट किस तरह से कार्य करता है। 

Control Unit क्या है? (What is Control Unit in Hindi)

Control unit एक electronic circuit है जो कंप्यूटर के CPU के भीतर operations को instruct और control करता है। यह कंप्यूटर की लॉजिक यूनिट, मेमोरी और इनपुट और आउटपुट डिवाइस को यह instruct करता है कि प्रोग्राम से प्राप्त instructions का क्या करना है।

Control unit सिस्टम के भीतर डेटा के flow को control करती है। Control unit कंप्यूटर से जुड़े हार्डवेयर के बीच communication को control और monitor करती है।

Control Unit कैसे काम करती है? (Control Unit working in Hindi)

Control unit बाहर से इनपुट information प्राप्त कर इनको signals में परिवर्तित करता है। इसके बाद इन signals को CPU को भेजा जाता है। कंप्यूटर का CPU तब connect हार्डवेयर को बताता है कि कौन से operations करने हैं। एक कंट्रोल यूनिट जो कार्य करता है वह सीपीयू के architecture पर निर्भर करता है।

Control Unit कितने प्रकार की होती है? (Types of Control Unit in Hindi)

Control unit दो प्रकार के होते हैं।

  1. Hardwired Control Unit
  2. Microprogrammable Control Unit

Control Unit के क्या कार्य हैं? (Functions of Control Unit in Hindi)

Control unit के बहुत कार्य होते हैं। इनमें से कुछ इस प्रकार हैं:

  1. यह instructions को interpret करता है।
  2. यह CPU के अंदर data flow को control करता है।
  3. इसके द्वारा data पर कई कार्यों को किया जाता है जैसे कि fetching, decoding, execution और results को     store करना आदि शामिल हैं। 
  4. इसके द्वारा CPU के अंदर ALU, data buffers और registers को कंट्रोल किया जाता है। 
  5. यह बाहर से instructions और commands प्राप्त कर उनको कण्ट्रोल सिग्नल में बदलता है। 
  6. Control unit CPU से लगे हुए सभी यूनिट्स के बीच में डेटा को अंदर और बाहर करता है।