CPU क्या है? इसकी परिभाषा, प्रकार, भाग और कार्य

हेलो दोस्तों, आपने कभी सोचा है कि कंप्यूटर में डेटा कैसे प्रोसेस होता है। हम जो भी instruction कंप्यूटर को देते है वह उनको कैसे पूरा करता है। कंप्यूटर को instructions को समझने और पूरा करने के लिए CPU की जरूरत पड़ती है। इस लेख में CPU के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। तो आइये लेख की तरफ चले। 

सीपीयू क्या है? (What is CPU in Hindi)

सीपीयू का पूरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है। सीपीयू को कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है। इसकी मदद से कंप्यूटर सभी इंस्ट्रक्शन को समझता है और उनके अनुरुप सभी कार्य करता है। सीपीयू की सहायता से कंप्यूटर के सभी components को कंट्रोल किया जाता है।

यह components कंप्यूटर से connect होने वाले सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों शामिल होते हैं। सीपीयू सभी इनपुट को आउटपुट में बदलता है। इसके लिए यह arithmetic, logic और कई तरह के operations करता है। सीपीयू को समझने के लिए इसके सभी कंपोनेंट्स को समझना पड़ेगा।

सीपीयू के घटक क्या हैं? (Components of CPU in Hindi)

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) के तीन आवश्यक घटक हैं –

  1. Arithmetic and Logical Unit (ALU)
  2. कण्ट्रोल यूनिट (Control Unit)
  3. मेमोरी या स्टोरेज यूनिट (Memory Unit)

इसके अलावा कुछ और components हैं जो सीपीयू से कनेक्ट होते हैं। वह है:

  1. Registers
  2. Buses
  3. Clock

यह सभी components कंप्यूटर के बहुत महत्वपूर्ण parts हैं।

ALU के द्वारा सभी mathematical operations जैसे कि addition, multiplications, subtractions, divisions, किये जाते हैं। Control unit के द्वारा सभी instructions का operations और commands का management किया जाता है।

सीपीयू में तीन प्रकार की बस होती हैं। वह है:

  1. Address Bus
  2. Data Bus
  3. Control Bus

सीपीयू कितने प्रकार के होते हैं? (Types of CPU in Hindi)

सीपीयू छह प्रकार के होते हैं:

  1. Single-core CPU
  2. Dual-core CPU
  3. Quad-core CPU
  4. Hexa Core processors
  5. Octa-core processors
  6. Deca-core processor

सीपीयू के क्या कार्य हैंऔर सीपीयू कैसे काम करता है? (Functions and Working of CPU in Hindi)

कंप्यूटर इनपुट डिवाइस जैसे keyboard या mouse के माध्यम से डेटा इनपुट होते हुए सीपीयू में डेटा प्राप्त होता है। ALU की मदद से CPU इन डेटा को प्रोसेस करता है। डेटा को प्रोसेस करने में बहुत से data algorithms को लगाया जाता है।

CPU मॉनिटर स्क्रीन जैसे आउटपुट डिवाइस के माध्यम से processed data को show करता है। सीपीयू के द्वारा results को बाद में उपयोग होने के लिए स्टोर भी किया जाता है।

CPU अपना कार्य चार phases में करता है। यह हैं:

  1. Phase
  2. Decode
  3. Execute
  4. Store

इन चारों phases के कार्य इस प्रकार हैं:

1. Fetch

प्रत्येक instruction मेमोरी में store होता है और इसका अपना address होता है। CPU इस एड्रेस को program counter register से लेता है। Program counter register की जिम्मेदारी होती है कि सीपीयू को आगे कौन से instruction देने हैं।

2. Decode

हर एक instruction को execute करने से पहले decode करना पड़ता है।  Decoding step में यह पता चलता है कि instruction का meaning क्या है। 

3. Execute

CPU execution phase में तीन तरह के कार्य करता है:

  1. ALU में data operation करता है। 
  2. Data को एक memory location से दूसरी memory location पर ले जाता है। 
  3. किसी दूसरे memory address पर जाता है।

4. Store

CPU instruction को execute करने के बाद feedback देता है और result को मेमोरी में store करता है। 

सीपीयू की क्या विशेषताएं हैं? (Characteristics of CPU in Hindi)

  1. CPU को कंप्यूटर का दिमाग माना जाता है।
  2. CPU सभी प्रकार के डेटा प्रोसेसिंग ऑपरेशन करता है।
  3. यह डेटा, results और instructions को store करता है।
  4. यह कंप्यूटर के सभी भागों का control करता है।